सिंगनोर में प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल करने के विरोध में सभा आयोजित हुई..

सिंगनोर में प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल करने के विरोध में सभा आयोजित हुई..

01 अप्रैल को गुढ़ा घेराव में सिंगनोर से आएंगे हजारों लोग

राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा इस मुद्दे को जातिवाद की तरफ मोड़ने की साजिश कर रहे है- जयन्तमूण्ड

गुढ़ागौड़जी।रिपोर्ट- मुकेश वर्मा
गुढागौड़जी व रघुनाथपुरा पटवार मंडल के गांवों में लगातार प्रस्तावित नीमकाथाना जिले का विरोध हो रहा है और संघर्ष समिति गांव गांव में जनसभाएं कर जनता से आह्वान कर रही है। गुरुवार को सिंगनोर ग्राम पंचायत के सरकारी हॉस्पिटल के सामने सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध सभा की। इस सभा में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के लिए जमकर नारेबाजी की गई। पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयन्त मूण्ड ने कहा कि रघुनाथपुरा मंडल के गांव पंचायत पोषाणा,रघुनाथपुरा,धमोरा,सिंगनोर की लंबे समय से तहसील गुढागौड़जी के लिए संघर्ष कर रहा था क्षेत्रवासियों के लिये बड़ी विपदा आ गयी। यदि संघर्ष के बाद गुढागौड़जी तहसील नीमकाथाना जिले में जाने से बच भी जाएगी पर हमारी समस्या बड़ी है। इसको लेकर हर घर से सदस्य इस आंदोलन का हिस्सा बनेगा। स्थानीय नेता जनता को लड़ाकर इस मुद्दे पर फूट डालने का काम कर रहे है जो शर्मनाक है।इसी के साथ मुंड ने कहा कि  मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा जनता को गुमराह कर रहे हैं और जातिवादी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे है। ओर जनता का इतना ही हितेषी है तो सड़को पर जनता की जगह मंत्री को खुद को होना चाहिए था। इस विरोध सभा में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी,पंचायत समिति सदस्य किसान नेता मूलचंद खरींटा,सरपंच विजय ओला,जेपी महला,भूपेंद्र छावसरी,नरेन्द्र गढ़वाल,कुलडाराम जाखड़ आदि ने सम्बोधित किया। इस विरोध सभा में पूर्व सरपंच हरिसिंह गोदारा,युवानेता सुनील धींवा,घनश्याम जाखड़,शीशराम भड़ाना,शीशराम गोदारा,रामनिवास मीणा, रामनिवास जांगिड़, पूर्व पंचायत समिति झाबर सिंह मूंड, गोरुराम कुलहरि,नंदलाल भड़ीया,कजोड़मल जांगिड़,रामावतार,बनवारी लाल,रामकुमार भर्रा,मुकेश मूंड, लीलाधर देवठिया,राजेन्द्र हवलदार,सांवर मल धायल,प्रदीप कुड़ी,हरिराम शर्मा,श्रीराम देवठिया,महिपाल जाखड़,रामनाथ कुलहरि,गिरधारी लाल,बजरंग लाल कुलहरि,मनीष शर्मा,महेंद्र दूत,राजेन्द्र मूंड, योगी शर्मा,अंकित शर्मा,नरेंद्र देवठिया,पिन्टू जांगिड़ सहित अनेकों ग्रामवासी व नोजवान मौजूद रहे।