राजनीति करने वालों से रहें सावधान रहने की अपील  

राजनीति करने वालों से रहें सावधान रहने की अपील  


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ या सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर 7 दिनों तक हाइवे जाम फिर उसके बाद वार्ता और उसके बाद लगातार धरना बस स्टैंड पर 15 वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट राम कुमार मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार से इस प्रकार के मैसेज मिल रहे हैं जिससे लगता है कि सुजला या सुजानगढ़ को जिला बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है, इसलिए जनता को धैर्य बनाने की आवश्यकता है।
 एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया ने कहा कि अब जनहित संघर्ष मोर्चा और सुजानगढ़ की जनता के जिले को लेकर प्रयास रंग लाने वाले हैं इसलिए कुछ लोग जनता के बीच राजनीति करने के लिए आएंगे। बिजारणिया ने आम जनता से अपील की है कि राजनीति करने वाले लोगों से सावधान रहें, जिला बनाने के लिए आम जनता का आन्दोलन हर हाल में रंग लाकर ही रहेगा। 
 कॉमरेड रामनारायण रूलानिया ने कहा कि 436 दिनों से लगातार सुजानगढ़ में जिला बनाने की मांग को लेकर धरना जारी है और अब जनता के प्रयास जरूर रंग लायेंगे। इस अवसर पर पार्षद सिराज खान कायमखानी, सोहनलाल भाकर, पूनमचंद मेघवाल, भादर भामू, मदनसिंह खींची आदि ने भी विचार प्रकट किए। धरने पर किशन लाल छरंग, मुमताज काजी, पवन भोजक, लियाकत खान, सलीम, रफीक खान सहित अनेक लोग मंचासिन रहे। काफी संख्या में आम लोगों ने धरने पर शिरकत की।