71.52 करोड़ की लागत से चौहटन विधानसभा क्षेत्र के डामरीकरण सडकों का होगा निर्माण 

71.52 करोड़ की लागत से चौहटन विधानसभा क्षेत्र के डामरीकरण सडकों का होगा निर्माण 

- चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के प्रयासों से चौहटन क्षेत्र गई राजस्व ग्राम को डामरीकरण सड़क से जोड़ा जायेगा

बाड़मेर 

चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के प्रयासों से चौहटन विधानसभा क्षेत्र के 40 राजस्व गांवों को ग्राम पंचायत मुख्यालय से डामरीकरण सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु 178.80 किलोमीटर लंबी सड़को के लिए 71.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कि गई। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कोनरा विलायत शाह से मंगलासर 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत कि गई,पंवरिया का तला से जसनाथ नगर 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 4 किलोमीटर तक स्वीकृति जारी कि,रोहिल्ला से विष्णु नगर तक 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है, सारला से प्रभात नगर 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 6 किलोमीटर तक सड़क स्वीकृत हुई,पुरानियो का तला से राजड़ो कि बस्ती तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है,नहरों की नाडी से पदमाणी जाणियो कि ढाणी तक 1 करोड़ 60 लाख रुपये कि लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,पन्नोनियो का तला से नारायणियो का तला 1 करोड़ 60 लाख रुपये कि लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,सोनड़ी से भिये की बैरी तक 2 करोड़ रुपये कि लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,गंगासरा से विष्णु नगर 1 करोड़ 60 लाख रुपये कि लागत से बनेगी,एकल से रामदेरिया पश्चिम तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये कि लागत से 3 किलोमीटर स्वीकृत,दीनगढ़ से भीखानियो की ढाणी तक 2 करोड़ रुपये कि लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,कितनोरिया से शम्मो की बस्ती तक 1 करोड़ 60 लाख रुपये कि लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,आलमसर से हाजी जीमासर तक 2 करोड़ रुपये कि लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,सारणों की नाडी से सरस्वती नगर 1 करोड़ 60 लाख रुपये कि लागत से 6 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,कोनरा से मलूक का तला तक 2 करोड़ 80 लाख रुपये कि लागत से 7 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है,सोनड़ी से समराथल धोरा तक 2 करोड़ 80 लाख रुपये कि लागत से सड़क स्वीकृत हुई है,कितनोरिया से कितनोर नाडी तक 1करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से सड़क स्वीकृत हुई है,कितनोरिया से खिलेरियांन बस्ती 1 करोड़ 20 लाख रुपये कि लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है,चौहटन आगोर से जम्भेश्वर नगर 2 करोड़ रुपये कि लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है,चौहटन आगोर से विष्णु नगर 2 करोड़ 20 लाख रुपये कि लागत से 5.5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है,कितनोरिया से अलखु फ़कीर की बस्ती 2 करोड़ रुपये कि लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,बूथ राठौड़ान से अली की बस्ती 2 करोड़ रुपये कि लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,बूथ राठौड़ान से अब्दुल्लाह का तला 1 करोड़ 20 लाख रुपये कि लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,जूना लखवारा से विस्नासर 1 करोड़ 60 लाख रुपये कि लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,बूथ राठौड़ान से गुलानियों की ढाणी 1 करोड़ 20 लाख रुपये कि लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,कारटीया से हनुमानपुर 1 करोड़ 60 लाख रुपये कि लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,कोनरा से उम्मेद नगर 1 करोड़ 72 लाख रुपये कि लागत से 4.3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई,
कारटिया से देवपुरा कारटिया 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 3.5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,बिसारनिया से रामनगर 2 करोड़ रूपए कि लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,डेलुओं का तला से फुसानी दलासर 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 3.5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,बामरला डेर से कृष्णपुरा 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 6 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,गुले  के बेरी से थानानियों की बस्ती 2 करोड़ रुपए की लागत 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,कोनरा से सुंदर नगर 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,जानियों की बस्ती से हरचंदानियों की ढाणी 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,गोलियार से भारियों की बस्ती 2 करोड़ रुपए की लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,पन्नणोनियो का तला से लाधुसरा 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,पन्नणोनियो का तला से ताजासर 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,बूथ राठौड़न से मले का तला 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से 7 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,चौहटन आगोर से राजीव नगर  1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 4 किलोमीटर सड़क स्वीकृत,बूथ राठौड़न से हाजी का तला 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से 7 किलोमीटर सड़क स्वीकृत, टोटल विधायक ने कुल 71 पॉइंट 52 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर चौहटन के विकास के लिए विधानसभा क्षेत्र को एक नई सौगात प्रदान की है जिससे क्षेत्र वासियों में बहुत बड़ी खुशी की लहर है ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।


विधायक का कहना

में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव का आभार प्रकट करना चाहता हूं की चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 40 राजस्व गांवों को ग्राम पंचायत मुख्यालय से डामरीकरण सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 178.80 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए 71.52 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की है में पुनः राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत और मंत्री जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं 

पदमाराम मेघवाल विधायक चौहटन