बीजेपी पार्टी के नेताओं ने किसानों के हित में सरकार से की मांग

बीजेपी पार्टी के नेताओं ने किसानों के हित में सरकार से की मांग

बहरोड़।
कस्बे के उपखण्ड कार्यालय पर बुधवार को भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों व किसानों ने उपखण्ड अधिकारी सचिन यादव को ज्ञापन सौपकर राजस्थान सरकार से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मांग की।ज्ञापन के जरिए बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा किसानों ने सरकार से मांग रखी कि उपखण्ड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से शीत लहर चलने व तापमान शून्य से भी नीचे जाने की वजह से गावों में किसानों की फसलें खराब हो गई है।कई स्थानों पर तो सरसों की फसल 100 प्रतिसत खराब हो चुकी है।किसान मुख्य रूप से फसलों पर आश्रित होकर अपना जीवन व्यापित करता है और रबी की फसल ही किसानों की मुख्य फसल रहती है।इस सर्दी में शीतलहर के पाले से बहरोड़ में खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे करवाया जाए व फसलों की गिरदावरी करवाकर अधिक से अधिक मुआवजा किसानों को दिया जाए,ताकि किसानों को नुकसान की भरपाई हो सके।इसके अलावा किसानों को दिन में बिजली दी जाए, क्योंकि रात के समय बिजली देने से किसानों को अनेक समस्या व नुकसान झेलने पड़ रहे है।इश्लिए किसानों को रात की बजाय दिन में बिजली मुहैया करवाई जाए,ताकि किसानों को राहत मिल पाए।इस दौरान बलवान सिंह यादव,डॉक्टर नीलम यादव,रोहिताश यादव सहित अनेक पदाधिकारी,कार्यकर्ता व किसान लोग मौजूद रहे।