भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार नहीं चलने देती संसद: विधायक मेघवाल

भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार नहीं चलने देती संसद: विधायक मेघवाल


सुजानगढ़ (नि.सं.)। क्षेत्रीय विधायक मनोज मेघवाल ने जय निवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अडानी घोटाले को लेकर किए गए संसद में सवालों को कार्यवाही से हटा देना अलोकतांत्रिक है और सरकार ने न्यायालय के फैसले की आड़ लेकर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से हटाया, ताकि सरकार अडानी घोटाले की आंच से बच सके। मेघवाल ने कहा कि देश का हर नागरिक अडानी घोटाले पर सरकार से जवाब चाहता है और सरकार इससे बच नहीं सकती। मेघवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस देश में चुनी हुई केंद्र सरकार के लोग संसद नहीं चलने देते और पूरी की पूरी सरकार एक उद्योगपति को बचाने के चक्कर में लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखने में लगी हुई है। 
 मेघवाल ने कहा कि जनता इस पर जवाब चाहती है और प्रधानमंत्री को इससे बचने की बताया जेपीसी का गठन करके जांच करवानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अपने अलोकतांत्रिक कृत्यों को छुपाने के लिए अब सरकार ओबीसी के लोगों को बरगलाने में जुट गई है, जबकि सरकार का काम तो देश में भाईचारे को बढ़ावा देना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन भ्रष्टाचारियों की बात राहुल गांधी ने अपने बयान में की थी, उनका ओबीसी से कोई वास्ता नहीं है, बल्कि यह सब भ्रष्टाचारियों को बचाने का एजेंडा मात्र है। 
 जिले के सवाल पर विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि लाडनू विधायक मुकेश भाकर द्वारा समर्थन और सहयोग देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से मुलाकात कर उनको अवगत करवाया गया है। जिस तरीके से सीएम साहब ने आश्वासन दिया है, उससे पूरी-पूरी उम्मीद है कि हमारा सुजला जल्द ही जिला बनेगा। 
 कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मोहम्मद ईदरीश गौरी ने कहा कि देश के लोगों में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक कार्य करने वाले राहुल गांधी को जिस तरीके से संसद से बाहर करने की केंद्र सरकार ने जल्दबाजी दिखाई, उससे साफ जाहिर है कि इस सरकार को जनहित से वास्ता न होकर अपने मित्रों के हित से मतलब है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पूर्व देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, पार्षद मुकुल मिश्रा, बजरंग सेन भी मौजूद रहे।