भामाशाह कैलाश डीडवानिया को डायरेक्टर की उपाधि से सम्मानित होने पर किया अभिनंदन

भामाशाह कैलाश डीडवानिया को डायरेक्टर की उपाधि से सम्मानित होने पर किया अभिनंदन


राजलदेसर न्यूज सर्विस राजलदेसर कस्बे की राजलदेसर गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष एवं ग्रेटव्हाइट कंपनी के सीईओ कैलाश डीडवानिया को दुबई में विश्व मानवाधिकार आयोग की ओर से डायरेक्टर की उपाधि से नवाजा जाने पर प्रथम बार राजलदेसर मैं आने पर श्री राजलदेसर गौशाला में उनका अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश डीडवानिया कार्यक्रम के अध्यक्ष गौशाला के मंत्री मंगत मल पांडिया, युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजलदेसर की सामाजिक संस्था राजलदेसर युवा विकास समिति, श्री राजलदेसर गौशाला, राजकीय विद्यालय नंबर 16, राजकीय सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय, राजकीय विद्यालय नंबर 3, श्री राम उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजल पब्लिक स्कूल आदि संस्थाओं की ओर से उनका अभिनंदन समारोह किया गया जिसमें  साफा, सोल, प्रतीक चिन्ह ,अभिनंदन पत्र ,दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थान से पधारे हुए साला प्रधानाचार्य ने अपने अपने विद्यालय की वास्तविक स्थिति के बारे में अवगत कराया साथ ही डीडवानिया को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने पर उनको बधाई प्रेषित की इस अवसर पर श्री राजलदेसर गौशाला के कोऑर्डिनेटर ललित दाधीच ने कैलाश डीडवानिया के द्वारा राजलदेसर में कराए गए विकास कार्यों की रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला साथ ही युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल ने राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से कस्बे में कराए जा रहे विकास कार्य के बारे में अवगत कराया इस अवसर पर ग्रेटव्हाइट कंपनी के सीईओ कैलाश डीडवानिया ने कहा आप लोगों ने मेरे को जो प्यार व स्नेह दिया है इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है इस अवसर पर उन्होंने कहा राजलदेसर कस्बे में गौ सेवा, चिकित्सा, शिक्षा,खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा कस्बे के हित के लिए तैयार रहूंगा इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अंजू खेड़ी वाल, मोहन सिंह, प्रकाश जाट अमित शर्मा, मनोज मारू ,राजेश पांडे, रघुवीर चौधरी, मांगीलाल प्रजापत, अजीत सुथार, धनपत शर्मा, मुकेश श्री माल, कन्यालाल सोनी, कैलाश राजपुरोहित, युवा विकास समिति के मंत्री मदन दाधीच, एडवोकेट जगदीश बालाणीया, ओमप्रकाश बामणिया, पंडित बृजेश दाधीच, सुशील दाधीच , इंद्राज शर्मा, राधेश्याम पांडे ,विशाल प्रजापत, आदि गौशाला के कर्मचारी एवं शिक्षक गण मौजूद थे