जिला विधिक चेतना समिति की बैठक का हुआ आयोजन।

सवाई माधोपुर रालसा जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर श्री अतुल कुमार सक्सैना के निर्देशानुसार  जिला विधिक चेतना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

 श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बैठक में उपस्थित विधिक चेतना समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से शिविर आयोजित करने हेतु निर्देश दिये साथ ही समिति के सदस्यों को मृत्यु भोज रोकथाम अभियान एवं नालसा व रालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को देने हेतु प्रेरित किया।
 
प्रतिनिधि परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग को निःशक्त जनों के अधिकारों के संबंध में कार्यशाला आयोजित करने एवं छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनानुसार मिलने वाली छावृतियों की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर का शिविरों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ बाल विवाह के दुष्परिणमों व इसकी रोकथाम के संबंध में शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के संबंध में जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर बैठक में जगन्नाथ चौधरी अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर, जतिन प्रतिनिधि परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग,सवाई माधोपुुर सुरेश चंद मीना सामाजिक कार्यकर्ता, सवाई माधोपुुर अनिता गर्ग सामाजिक कार्यकर्ता, सवाई माधोपुुर  नन्दकिशोर बैरवा अधिवक्ता, सवाई माधोपुुर हनुमान प्रसाद गुर्जर अधिवक्ता सवाई माधोपुुर उपस्थित थे।