विद्यार्थियों को अधिकारों की दी जानकारी

विद्यार्थियों को अधिकारों की दी जानकारी


जयपुर टाइम्स
सांभरलेक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स.1) बृजेश कुमार शर्मा, सांभरलेक के निर्देशन में चांदमल सांभरिया, प्रभारी तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक ने जेके ब्राइट कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विधार्थियो को बाल विवाह, बाल तस्करी, 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा, बालश्रम, लोक अदालत, श्रमिकों के अधिकार, मध्यस्थता, पीडित प्रतिकर स्कीम एवं राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से संचालित महिला के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में संस्था के संचालक राजेश सैनी, अध्यापिका जयमाला,रुचिका शर्मा अंजली गेहनोलिया, रिधकरण आदि उपस्थित रहे।