केसर महावीर सेवा ट्रस्ट ने किया बहुउद्देश्यीय सेवाओं का शुभारंभ

केसर महावीर सेवा ट्रस्ट ने किया बहुउद्देश्यीय सेवाओं का शुभारंभ


आमजन को मिलेगी सस्ती दवा, मिलावटी दूध की होगी फ्री में जांच


 सीकर, 22 मार्च। केसर महावीर सेवा ट्रस्ट की ओर से बुधवार को जोगानी प्लाजा की चौथी मंजिल पर बहुउदेश्यीय सेवाओं का शुभारंभ किया गया। बहुउद्देश्यीय सेवाओं का शुभारंभ कोटा के डॉ. अशोक जैन व श्रीमती सुशीलादेवी ने फीता काटकर किया। ट्रस्ट के डॉ. वीके जैन ने अतिथियों को इन सेवाओं के बारे में बताया। डॉ. वीके जैन ने बताया कि मानव सेवा का समर्पित इन सेवाओं में प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र में आमजन को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं देना, बेसिक लाईफ सपोर्ट में बंद हृदय को पंप करके चालू करने की तात्कालिक विधि सीपीआर व दूध में मिलावट की फ्री जांच का शुभारंभ किया गया।
 डॉ. जैन ने बताया कि जरूरतमंद रोगियों को सस्ती व अच्छी क्वालिटी की दवा मिले इसके लिए यहां पर प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र खोला गया है। यहां पर सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाई मिलेगी। वहीं आज के समय में हृदय रोग से संबंधित रोगी अधिक बढ़ रहे हैं इसके लिए  बंद हृदय को पंप करके चालू करने के तात्कालिक विधि सीपीआर के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह विधि बड़े शहरों, एयरपोर्ट, होटलों में काम में ली जा रही है। इस विधि से हृदय रोगी के जीवन को बचाया जा सकता है।
 उन्होंने बताया कि आज के समय में दूध में मिलावट से सभी तरह के रोग बढ़ रहे हैं। इसी दूध में मिलावट की जांच करने के लिए यहां पर दूध की जांच फ्री में की जाएगी।
 इस दौरान डॉ. वीके जैन, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. अनुपम महर्षि, डॉ. जेपी गोयल, डॉ. केएम गोयल, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. अशोक जैन, भागचंद जैन, पंकज जैन, सीए सुनील मोर, हेमंत अग्रवाल, अंगद तिवाड़ी, रामप्रकाश गुप्ता, भारत अग्रवाल, रणजीत मीन, नटवर सिकरिया, खीताराम खीचड़, गजेंद्र कुमार जैन, डॉ. मनीष शर्मा, महावीर गुर्जर, मो. उमर, विकास शर्मा, गौरव सौलंकी, सुनील माथुर, चिरंजीलाल, मो. असलम, रतनलाल शर्मा, राजेश सैनी आदि मौजूद रहे।