राजस्थान विधानसभा में मुंडावर विधायक ने अघोषित बिजली कटौती व ट्रांसफार्मरों की किल्लत का उठाया मुद्दा

राजस्थान विधानसभा में मुंडावर विधायक ने अघोषित बिजली कटौती व ट्रांसफार्मरों की किल्लत का उठाया मुद्दा

 

अलवर। मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने राजस्थान विधानसभा में अपने विधानसभा मुण्डावर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व ट्रांसफार्मरों की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार कहती है कि महात्मा गांधी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवो में बसती है लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली की अघोषित कटौती यह बताती है कि ये सरकार किसानों के प्रति कितनी असंवेदनशील है सरकार ने अपने घोषणा पत्र में तो कहा था कि 6 घंटे बिजली थ्री फेस व 18 घंटे बिजली सिंगल फेस व दिन में बिजली देने की व पूरी बिजली देने की लेकिन दिन में छोड़ो पूरी छोड़ो यहाँ आधे घंटे भी बिजली एक साथ नही दी जा रही कई गांवो में तो पूरे एक एक दिन बिजली काटी जा रही है जब मेरे द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा जाता है तो कहा जाता है कि ऊपर से आदेश है ये ऊपर के आदेश आज तक मुझे समझ नही आये और बिजली उस समय दी जा रही जब बिजली की जरूरत कम होती है जब व्यक्ति पूरे दिन थका हारा घर पहुंचता है खाना खाने लगता है तब बिजली काट ली जाती है किसान जब बिजली आती है तब खेत की तरफ भागता है तो खेत पहुंचते ही बिजली काट ली जाती है मेरा कहना है कि चाहे आप अपनी घोषणा की बात पूरी मत करो क्योंकि वो आपकी आदत में है सिर्फ घोषणा करना आप किसान को 4 घंटे बिजली दे दो लेकिन एक साथ दे दो जिससे किसान अपना काम कर सके आपकी सरकार जैसा अन्याय किसानों के साथ कर रही है वो बहुत गलत है सरकार समृद्ध किसान व खुशहाल किसान की बात करने वाली सरकार जब किसानों को बिजली व ट्रांसफॉर्मर नही देगी तो किसान खुशहाल व समर्द्ध कैसे होगा ट्रांसफार्मर की बात करे तो जल जाने के बाद नया ट्रांसफॉर्मर 72 घंटे में देने का प्रावधान लेकिन 72 घण्टे तो छोड़ो 72 दिन तक ट्रांसफॉर्मर नही मिल पाता किसानों व आमजन को विधुत कार्यालय के चक्कर लगवाए जाते है और मैं फ़ोन पर बात करूं तो विधुत विभाग वाले काम करने की बजाय एक दूसरे पर बात को टालते रहते है आगे आने वाला समय गर्मी का व बच्चो की परीक्षाओ का है फसल कटाई का है इसलिए मेरा निवेदन है कि जनहित में अघोषित बिजली कटौती को बंद कर व ट्रांसफॉर्मरों की किल्लत को दूर कर आमजन को राहत प्रदान करे।