राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  : योगाभ्यास व डांस के साथ समाज सेवा के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  : योगाभ्यास व डांस के साथ समाज सेवा के लिए किया प्रेरित

स्वयं सेवक महाविद्यालय की भूमि में लगाएँगे बगीचा


खैरथल। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक चांदवानी ने बताया कि शिविर के आरंभ में स्वयंसेवकों ने लयबद्ध तरीके से लक्ष्यगीत गाकर, योगाभ्यास व जुम्बा डांस कर कार्यक्रम का आरंभ किया।संकाय सदस्य सरस्वती मीणा ने बताया कि स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के उबड़ खाबड़ क्षेत्र में श्रमदान करते हुए बगीचा लगाने का संकल्प लिया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रामकिशोर उपाध्याय ने समाज सेवा व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। डॉ विजय गुप्ता ने एन एस एस के माध्यम से प्राप्त होने वाले पुरस्कारों और उपलब्धियों की जानकारी दी। शिविर के द्वितीय दिवस पर शिक्षाविद् मनीष वर्मा ने विविध गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रशिक्षण प्रदान किया। विद्यार्थियों को कुशल नेतृत्व के गुण सिखाए। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक चांदवानी, डॉ विजय गुप्ता, डॉ रामकिशोर उपाध्याय, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, स्टाफ सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह, शिवराम मीना आदि उपस्थित रहे।