ओवरलोड ट्रैक्टर कभी भी बन सकते हैं बड़े हादसे का सबब 


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड के कांस्या से मध्यप्रदेश के सिंगोली तक सेंड स्टोन के ब्लॉक्स लेकर जाने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।इसके बावजूद  कोई इनको रोकने-टोकने वाला नहीं हैं।लोगों ने बताया की कांस्या से प्रतिदिन करीब 100 ओवरलोड ट्रैक्टर सेंड स्टोन के ब्लॉक्स ले कर कांस्या पुलिस चौकी के ठीक सामने से गुजरते हुए सिंगोली जाते हैं।बीच में सिंगोली का घाट पड़ता हैं जिसमें विकट मोड़ के साथ ही जबरदस्त ढलान भी हैं।अगर ये ट्रैक्टर संयोग से दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो इससे जानमाल का  नुकसान तो होगा ही ट्रैक्टर के साथ ही रोड पर आसपास गुजरने वाले वाहनों का भी चपेट में आना निश्चित हैं।इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।इसके बावजूद भी कांस्या पुलिस चौकी, खनिज विभाग और आए दिन क्षेत्र में घूमने वाले परिवहन विभाग के कारिंदे  इस और ध्यान नहीं दे कर शायद बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं।