इरादा बाल गृह एवं आरती बालिका गृह का किया औचक निरीक्षण 

इरादा बाल गृह एवं आरती बालिका गृह का किया औचक निरीक्षण 

अलवर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्रीमती मीना अवस्थी, सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के द्वारा आज दिनांक 07.02.2023 को इरादा बाल गृह, अलवर एवं आरती बालिका गृह, अलवर का औचक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा इरादा बाल गृह, अलवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गृह में कुल 17 बालक एवं 11 कर्मचारीगण उपस्थित मिले। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की सचिव श्रीमती मीना अवस्थी के द्वारा इरादा बालगृह में जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें बनवाने के संबंध में मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान गृह के रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया गया एवं गृह में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया जिसमें सभी व्यवस्थाऐं ठीक एवं सुचारू पाई गई। इसके पश्चात् श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा आरती बालिका गृह, अलवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर 33 बालिकाएं तथा 15 कर्मचारीगण उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान गृह के रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान गृह में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया जिसमें सभी व्यवस्थाऐं ठीक एवं सुचारू पाई गई।