खनिज विभाग की टीम ने 2 बजरी से भरे ट्रक जब्त किये व थाने में मामला दर्ज करवाया... पुलिस ने मामला दर्ज कर टैक्टर मालिक व चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..

खनिज विभाग की टीम ने 2 बजरी से भरे ट्रक जब्त किये व थाने में मामला दर्ज करवाया... पुलिस ने मामला दर्ज कर टैक्टर मालिक व चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..

उदयपुरवाटी क्षेत्र में पिछले काफी समय से हो रहे अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग व पुलिस की टीम  ने सामूहिक कार्रवाई करते हुए दो  ट्रैक्टरों को अवैध बजरी से भरा हुआ पकड़ा जिसमें चालक व मालिक के खिलाफ खनिज विभाग ने मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उदयपुरवाटी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय सिंह पुत्र शीशपाल रघुनाथपुरा रमेश पुत्र बिरजूराम जाट जैतपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया  जंहा से न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मावता गांव में बांध के नजदीक पिछले काफी समय से अवैध खनन कर रहे हैं जो कि बिना रवाना ,बिना रसीद के बजरी परिवहन करते पाए गए जिस पर खनिज विभाग की ओर से मामला दर्ज करवाया जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।