चौहटन कस्बे की यातायात व्यवस्था चरमराई:- राहगीरों को चलने में परेशानी

चौहटन कस्बे की यातायात व्यवस्था चरमराई:- राहगीरों को चलने में परेशानी

चौहटन/चौहटन कस्बे के विरात्रा चौराहा से बाखासर चौराहे तक ट्रैफिक व्यवस्था के हालत बिगड़ी हुई नजर आ रही है आमजन को बाजार के अंदर चलना बड़ा मुश्किल हो गया है बाजार से पैदल निकलना बड़ा कठिन है क्योंकि किसी वक्त हादसा भी हो सकता है या की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आ रही है कोई ट्रैफिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी बदौलत आमजन पूरी तरह से प्रभावित होता नजर आ रहा है यहां पर दिन के कई बार जाम लग जाते हैं जिसकी वजह से कई राहगीरों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है या के वाहन चालक जगह-जगह अपनी गाड़ियों को ऑडी चरसी खड़ी करके चले जाते हैं लेकिन अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान कस्बे में प्राइवेट बच्चों के साथ साथ रोडवेज बसे भी अपनी मर्जी के अनुसार खड़ी हो जाती है जैसे आम रास्ता अवरुद्ध हो जाता है मुख्य बाजार के अंदर भी जहां पर वाहन चालकों को जगह नजर आती हैं वहां पर गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं चौहटन सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण चौहटन बाजार बहुत बड़ा बाजार है मुकेश जिला उप स्वास्थ्य केंद्र उपखंड मुख्यालय प्रमुख बैंक के मुख्य डाकघर सहित विभिन्न सरकारी दफ्तर या होने की वजह से यहां पर लोगों का बहुत आना-जाना रहता है ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं होने के कारण यहां के लोग बहुत परेशान है