सरकार के बजट-2023 मे किसानो व कृषि के फायदे के लिए  कुछ भी नही है  ड़ा वीरेन्द्र सिह लाठर 

सरकार के बजट-2023 मे किसानो व कृषि के फायदे के लिए  कुछ भी नही है  ड़ा वीरेन्द्र सिह लाठर 

डॉक्टर वीरेंद्र  सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बजट बिलकुल किसान हितेषी नही है ज़िसमे नयूनतम समर्थन मुल्य कानुन की गारेंटी व कृषि उपज की सरकारी खरीद की गारेंटी नही दी गई है देश की खाध्य सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला किसान आज भी अपनी 80% अनाज, दलहन, तिलहन आदि फसल उपज घोषित न्यूनतम समर्थन मुल्य से कम पर और सब्जीयो व फल-फूल फसलो की उपज और  ड़ेयरी - मीट - शहद उत्पादन आदि औने - पोने दाम पर बिचौलियो को बेचने को मजबुर है! देश मे महंगाई कम करने के पूरी ज़िम्मेवारी किसानो पर डालने की गलत सरकारी नीतियो और कृषि बाजार मे  बिचौलियो के शोषण ने कृषि को घाटे  का सौदा और किसानो को कर्जबन्द बना दिया !
सरकार  ने  बजट  मे किसानो को भ्रमित करने के लिए ट्रेनिंग देने, डिजीटल  ईन्फरास्टकचर , कृषि उपज भंडारण बढाने,  ग्रीन खाद, मोटे अनाज  आदि को प्रोत्साहन करने जैसी बाते कहीं गई है ज़िनका किसान  को कोई फायदा नही होगा ! बिना समर्थन मुल्य कानुन बनाए , अंतराष्ट्रिय पोषक/ मोटा अनाज वर्ष भी कोरा प्रचार साबित होगा ! बिना तकनिकी कंट्रोल बहूराष्ट्रिय व देसी कम्पनीयो के गैर अनुशंसित  बीज - खाद  - रसायनिक  दवाये  व बी  टी  - एच  टी  सरसो तकनीक  आदि  देश  की  खाध्य  सुरक्षा  के  लिए  गंभीर  संकट  पैदा  करेंगी