युवा भामाशाह एवं सरपंच की सोच ने बदली तालाब की तस्वीर।

युवा भामाशाह एवं सरपंच की सोच ने बदली तालाब की तस्वीर।

--बाडमेर/रावतसर----ग्राम पंचायत रावतसर के विकासशील सरपंच टीकूराम गोदारा व युवा भामाशाह, एससी मोर्चा भाजपा चवा मंडल अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गेनाराम मेगवाल ने समाजसेवा का परिचय देते हुए रविवार को रावतसर पूर्व के पीरोणी गोदारा की ढाणी स्थित तालाब को जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करवाकर तालाब की कायाकल्प ही बदल डाली। युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डालू जाखड़ ने बताया कि पिछले काफी समय से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत है और आमजन को महंगे दामों में पानी डलवाना मजबूरी है। लोगों की मांग व सरपंच टीकूराम गोदारा की प्रेरणा से युवा भामाशाह गेनाराम मेगवाल ने आगे आकर मानवता का परिचय देते हुए रविवार को जेसीबी मशीन व दस ट्रैक्टरों की मदद से करीब तीन सौ टोली मिट्टी खुदवाकर तालाब की तस्वीर ही बदल डाली। इससे अब आमजन के लिए बरसात का पानी इकट्ठा होने से गरीब ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि करण गोदारा, वार्ड पंच देवाराम जाखड़, व्याख्याता जोगाराम मूढ, अणदाराम कड़वासरा, रमेश गोदारा, बाबूलाल चौहान, गोमाराम मूलू, डूंगराराम भील, कुंभाराम मूलू, विक्रम सारण, लक्ष्मण सारण,भोपाराम सारण, रमेश मूलू, भैराराम सैन,प्रकाश जाखड़,रेखाराम मूलू, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।