बहरोड़ में तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर सम्पन्न

बहरोड़ में तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर सम्पन्न

बहरोड़।
अध्यात्मिक सदगुरु ओशो के परिनिर्वाण पर ओशो वाटिका ध्यान केन्द्र हाइवे स्थित होटल हाइवे एक्सप्रेस में तीन दिवसीय ध्यान साधना शिविर रविवार सायं को सम्पन्न हुआ।उत्तराखण्ड के रूड़की निर्वाणा आश्रम से आये स्वामी सागर ने शिविर का संचालन किया।इस दौरान स्वामी सागर ने बताया कि जीवन में काम के बौझ से बौध्दिक वर्ग दबा जा रहा है,वहीं युवा पीढ़ी जो जोश व शक्ति से लबरेज है।पर सही दिशा नहीं मिलने से युवा शक्ति राह भटक जाती है,युवा किस तरह अपनी शक्ति को सकारात्मक दिशा में ले जाकर नये परिणाम ला सकते हैं।इस पर ध्यान के माध्यम से बदलाव ला सकते हैं,जिस पर कार्य किया जा रहा है।इस दौरान शिविर में जिक्र ध्यान,मिटिग योवर सेल्फ,सिक्रेट अर्थ ध्यान,सर्चिंग योवर सेल्फ व सक्रिय ध्यान,कुण्डलिनी ध्यान,संध्या संत्संग ध्यान विधियां करवायी गई।शिविर में स्वामी आत्मोनेत्र,प्राचार्य मेहताब सिंह चौधरी,प्रर्वतन निदेशक विनोद कुमार जुनेजा,संतोष आनंद,अनिता यादव,मुकेश सैनी,केके यादव,दीक्षा गुप्ता,सुरेश यादव,होटल हाईवे एक्सप्रेस निदेशक वीरेन्द्र यादव सहित अलवर,नारनौल,अजमेर नसीराबाद,थानागाजी सहित आसपास के साधक मौजूद रहें।