राज ऋषि अभय समाज के दो कलाकार जोधपुर में होंगे सम्मानित

राज ऋषि अभय समाज के दो कलाकार जोधपुर में होंगे सम्मानित

अलवर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा 25 मार्च शनिवार को जोधपुर में राज ऋषि अभय समाज के दो वरिष्ठ कलाकार को स मानित किया जाएगा।
राज ऋषि अभय समाज अलवर के महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि स मानित होने वाले कलाकारों में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रकाश चंद शर्मा और अमृतलाल खत्री शामिल हैं। जिन्हें जोधपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा स मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलाकार प्रकाश चंद शर्मा ने रामलीला में हनुमान जी की भूमिका और भर्तृहरि नाटक में विशेष तौर पर वर्षों तक प्रधान सचिव विद्यासागर की भूमिका, सेठ माया दास की भूमिका तथा गुरु मछंदर नाथ की भूमिका में भी अपनी कला के अमिट छाप छोड़ी है और इसी प्रकार रामलीला में हनुमान की भूमिका के अलावा केवट और विश्वामित्र की भूमिका से भी दर्शकों को अभिभूत किया है। वहीं कलाकार अमृतलाल खत्री वरिष्ठ रंगकर्मी ने भी महिला एवं पुरुष पात्रों में अपने सशक्त अभिनय का परिचय देते हुए विभिन्न भूमिका निभाई है। भर्तृहरि नाटक में मोहिनी की भूमिका में वर्षों कार्य किया और एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए चलते नाटक में महारानी पिंगला का अभिनय निभाया।
महामंत्री ने बताया कि रामलीला में भी 13 वर्ष की आयु में सीता का अभिनय किया और इसके उपरांत सती केकई, मंत्रा मंदोदरी, सती सुलोचना की महिला पात्रों के अलावा पुरुष पात्रों का अभिनय भी किया। इसके लिए इन्हें वर्ष 2017 में 15 अगस्त को स्टेडियम में प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।