कोरिया की कंपनी के विशेषज्ञों से देंगे आधुनिक शिक्षा: अजय तोदी 

कोरिया की कंपनी के विशेषज्ञों से देंगे आधुनिक शिक्षा: अजय तोदी 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय राजकीय पीसीबी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. महावीर प्रसाद तोदी की स्मृति में कौशल प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीबीईईओ कुलदीप व्यास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम भागीरथ साख, उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने भी शिरकत की। इस अवसर पर 12 वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा द्वारा - घर आओ परदेशिया. पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जबकि नन्ही बालिकाओं ने -इति सी हंसी. पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भामाशाह अजय तोदी ने कविता के माध्यम से अपने पिता की मातृभूमि के प्रति भाव व्यक्त किए। तोदी ने कहा कि मेरे पिताजी ने राजकीय पीसीबी स्कूल में अध्ययन किया, इसलिए हम लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी यहां से प्रेरणा लेकर पूरी दुनियां में सुजानगढ़ का नाम रोशन करे। तोदी ने कहा कि यहां के होनहार जब बाहर जाकर अध्ययन करेंगे, तो उनके लिए वहां पर पार्ट टाईम जाॅब की व्यवस्था हम लोग करेंगे। इसी प्रकार कोरिया के सियोल की एक कंपनी के साथ टाईअप करके अत्यधिक आधुनिक तकनीक से पीसीबी स्कूल के बच्चों को शिक्षित करने की योजना पीसीबी स्कूल के लिए बनाई जा रही है। कार्यक्रम में देवीकीनंदन तोदी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार चितलांगिया, भामाशाह पवन कुमार तोदी, प्रिंसिपल धन्नाराम प्रजापत, जगदीश जालान, कैलाश सर्राफ सहित अनेक लोग मंचस्थ रहे। संचालन रामेश्वरलाल खीचड़ ने किया। कार्यक्रम में होनहार प्रतिभाओं को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गगन माहेश्वरी, अनुराधा माहेश्वरी, पार्षद पंकज घासोलिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।