युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े:- मेघवाल

युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े:- मेघवाल

धनाऊ/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीनगढ़ मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टोटल विधायक पदमाराम मेघवाल एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस युग में अगर अपनी शिक्षा ग्रहण नहीं करेंगे तो हमारा जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है इस युग के अंदर सारा काम कंप्यूटर सिस्टम से होने लग गए हैं इसलिए आगे बढ़कर शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है विधायक ने नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का भी संदेश दिया विधायक ने कहा की लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से युवा आदि होते जा रहे हैं इसलिए मेरा एक संदेश है कि नशे की प्रवृत्ति से दूरी बनाए रखें और शिक्षा के क्षेत्र में जाएगा ध्यान दें तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विद्यालय विकास हेतु कंप्यूटरीकृत कक्षा-कक्ष के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की विद्यालय के टीन सेट हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा की दीनगढ़ ग्राम पंचायत में चार ट्यूबेल करवाने की घोषणा की इस अवसर पर ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने विधायक का आभार भी जताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए गफूर अहमद ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में युवा आगे आए और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर चौहटन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक पोटलिया,धनाऊ सीबीओ चतराराम पवार,दिनगढ़ सरपंच किशनाराम धतरवाल, पंचायत समिति सदस्य जेठाराम जाखड़, पूर्व उपसरपंच भुरा राम सियाग, अंत में प्रिंसिपल नानगाराम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।