जयपुर टाइम्स
बीदासर(निसं.)। आगामी 17 अप्रेल को होने वाले उपचुनाव को लेकर ग्राम पंचायत कातर में नुक्कड़ सभा का आयोजन सुजानगढ विधानसभा उपचुनाव प्रभारी डूंगर राम गेदर की अध्यक्षता में किया गया। नुक्कड़ सभा मे कांग्रेस प्रत्यासी मनोज मेघवाल को भारी में मतो से जीताने की अपील की। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये गेदर ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. मास्टर भँवरलाल मेघवाल विकास पुरूष थे।उन्होने अपने क्षेत्र मे विकास के नये आयाम स्थापित किये। आज वो हमारे बीच नही है उनके अचानक चले जाने से पार्टी व कार्यकर्ताओ को अपूर्णिय क्षति हुई है। उपचुनाव को गम्भीरता से लेना है। पिछले चुनाव मे मास्टर भँवरलाल 40 हजार वोटो से जीते थे। आज वो हमारे बीच नही है। हमारा फर्ज व हम सब का दायित्व बनता है कि अब उपचुनाव मे काग्रेस प्रत्याशी को गत जीत से भी बड़े अंतर से जीताये। वो ही मास्टर भँवरलाल को सच्ची श्रृद्धाज्जली होगी। डूंगर राम गेदर ने कहा कि मंत्री मेघवाल ने अपने क्षेत्र मे विकास कार्यो नये आयाम स्थापित किये अब इस चुनाव मे कड़ी से कड़ी जोड़कर काग्रेस प्रत्याशी को भारी मतो से जीताकर भेजे।कड़ी से कड़ी जुडऩे से विकास कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जायेगी। नुक्कड़ सभा को पूर्व सरपंच जैसाराम प्रजापत, मदनलाल बोरावड़ बीदासर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नंदलाल छापोला, हड़मानराम मनीहारी ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में राकेश प्रजापत सुजानगढ़, अरमचंद किरोड़ी वाल, डूंगराराम सिहोटा बम्बू, लिछमन लिम्बा , देवाराम ज्याक, गोविंद राम कंधलसर, पुसाराम लिम्बा सहित सैकड़ो आस पास के ग्रामीण मौजूद थे।
Similar News
-
सरकार के वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही बाजार में बढ़ी भीड़, बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
-
एसीबी ने जिला न्यायालय में सरकारी वकील और उसके दलाल वकील को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, कार्रवाई के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन
-
प्रदुमन सिंह ने संभाला कामकाज और कहा-पंचायत राज संस्थाओं और नगर निकायों को करेंगे मजबूत
-
4 लाख घरों में रोज पहुंचते हैं हॉकर, यानी सबसे बड़ा कोरोना स्प्रेडर, फिर भी वैक्सीनेशन की प्रायोरिटी में ही नहीं
-
लगातार 8वें दिन बना नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 6658 केस, 33 की मौत मेट्रो ट्रेन के संचालन का समय बदला