सरदारशहर(निसं.)। शहर के आथुणा बास स्थित श्याम मंदिर से फागोत्सव के तहत बाबा श्याम की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। श्याम मंदिर से शोभायात्रा घंटाघर, गांधी चौक होते हुए श्याम खेजड़ी पहुंची। जहां पर श्याम भक्तों ने बाबा को निशान चढ़ाकर बाबा के धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा का बाजार में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में श्याम भक्त नाचते गाते हाथों में बाबा श्याम के निशान लेकर भक्ति में लीन होकर बाबा के गुणगान करते हुए चल रहे थे। मंदिर के पुजारी श्यामलाल शर्मा ने बताया की फागोत्सव के तहत श्याम मंदिर में पहले दिन बाबा श्याम के गुणगान के तहत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। आज हर साल की भांति इस साल भी सरकार की कोरोना गाइडलाइन के तहत बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शहर के अनेक गणमान्य लोगों एवं महिलाओं ने भाग लेकर बाबा श्याम के घोक लगाकर मनौतियां मांगी।
Similar News
-
महिला ईकाई की गणगौर माता की पूजा अर्चना
-
कोरोना गाइड लाइन के चलते नहीं भरा गणगौर मेला,टाउन हॉल में हुई गौर व ईशर की पूजा-अर्चना
-
गांव बालरासर आथूना में पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
-
फागोत्सव के तहत बाबा श्याम की निकाली शोभायात्रा, भक्तों ने लगाए श्याम बाबा के जयकारें
-
एकादशी पर भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण निकले लखदातार बाबा श्याम, श्रद्धा की बहती बयार, सिर पर केसरिया पगड़ी पहनकर बनडे से बने बाबा श्याम भक्तो के हृदय मे एक ही लक्ष्य, एक ही भरोसा, एक ही आशा व उम्मीद बाबा श्याम