जयपुर टाइम्स
मुंबई(एजेंसी) बेंगलुरु चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के इवेंट में उन्होंने कहा कि जब तक प्राइवेट सेक्टर में पर्याप्त ऊर्जा नहीं होगी, सेक्टर को पर्याप्त सुविधा नहीं दी जाएगी, तक तक भारत केवल एक बहुत बड़ा अवसर खोता रहेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में देश की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं और जरूरतों को सिर्फ राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर पूरा नहीं किया जा सकता। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी भी अहम है। उदाहरण के तौर पर कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्माण को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल लीडर के रूप में भारत हर किसी को एक साथ लाने की इच्छा रखता है। साथ ही सभी की भलाई के लिए दुनिया की तरक्की चाहता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत को इस तरह अपनी जिम्मेदारी निभानी है, तो यह तब तक संभव नहीं, जब तक कि सरकार अपनी भूमिका नहीं निभाती। यहां सरकार की भूमिका मददगार की है।
इसमें प्राइवेट सेक्टर को अहम भूमिका निभानी होगी। बजट 2021-22 का भी यही उद्देश्य है।
बजट ने अगले दशक के लिए रास्ता तय किया है।निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहत पैकेजों के तहत इंफ्रास्ट्क्र्चर जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया, जिनका व्यापक असर था। डेट-त्रष्ठक्क रेशियो एक इंडिकेटर्स है, जो अच्छी अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है। इसके लिए राजकोषीय घाटे (फिस्कल डेफिसिट) को निश्चित रखने का प्रयास होगा। जीम प्रेमजी और टी वी मोहनदास पई सहित अन्य दिग्गज मौजूद
कार्यक्रम में विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी, इंफोसिस के पूर्व निदेशक टी वी मोहनदास पई, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी और वोल्वो इंडिया के प्रेसिडेंट और चेयरमैन कमल बाली भी उपस्थित थे।
Similar News
-
साइबर क्राइम: 300 करोड़ से ज्यादा ईमेल आईडी लीक, नेट फ्लिक्स और लिंक्डइन प्रोफाइल भी शामिल, ऐसे रहें सतर्क
-
सउदी अरामको से पहले बड़ी घोषणा: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑयल टू केमिकल बिजनेस को अलग किया, नई कंपनी में जाएगा बिजनेस
-
डेटा चोरी का नया तरीका बिना सोचे ऐप्स को दे रहे हैं लोकेशन ट्रैक करने की परमिशन तो सावधान रहे
-
वित्त मंत्री ने कहा- देश की ग्रोथ में प्राइवेट सेक्टर की अहम भागीदारी
-
फ्यूचर रिटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज से तीन सप्ताह में जवाब मांगा, अमेजन की अपील पर नोटिस दिया