तीन दिन चलेंगे अनेक कार्यक्रम, बैठक में लिया निर्णय
जयपुर टाइम्स
अलवर(निसं.)। श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति की बैठक बुधवार को बाल विहार स्कूल परिसर स्थित श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर में हुई । जिसमें भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाए जाने का निर्णय किया गया।
राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता जितेन्द्र गोपालिया ने बताया कि भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती 20 नव बर से 22 नव बर तक तीन दिवसीय मनाई जाएगी। जिसमें 20 नव बर को भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना व अभिषेक तथा ध्वजारोहण होगा। वहीं इसके बाद सवा नौ बजे श्रीरामचरित मानस के पाठ का शुभार भ होगा ओर उसके बाद सवा ग्यारह बजे भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन को भोग लगाकर शहर के तीनों चिकित्सालय राजकीय महिला, शिशु व राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में फल वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 नव बर को भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद श्रीरामचरित मानस के पाठ का समापन के साथ यज्ञ-हवन होगा। वहीं सवा ग्यारह बजे आरती तथा सवा 12 बजे प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही 22 नव बर को सुबह दस बजे अन्नकूट महोत्सव होगा। जिसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पंगत प्रसादी बांटी जाएगी। बैठक में सोमवंशी समाज के वरिष्ठजनों ने भाग लिया। जिसमें सभाअध्यक्ष ओमप्रकाश सोमवंशी, शिक्षा समिति के अध्यक्ष मदनसिंह हाडा, राजेश जायसवाल, योगेश, संरक्षक श्याम सिंह, सुनील गोपालिया, ललित धानावत, वेदप्रकाश बेनीवाल, जितेन्द्र गोपालिया, बृजेश सोमवंशी, प्रतीक साईवाल, खेमेन्द्र सोमवंशी, मनीष गोपालिया, मयंक गोपालिया आदि मौजूद रहे।
Similar News
-
नए साल पर श्रद्धालू कर रहे हैं बालाजी के दर्शन हरियाणा पंजाब से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
-
घोटेवाले बालाजी मंदिर में अनुकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया
-
हर्षोल्लास से मनेगी भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती
-
कराची के जिन्ना मार्ग पर 800 हिंदुओं ने गणेश उत्सव मनाया, लोगों ने कहा- डेढ़ दिन की पूजा से सालभर की ऊर्जा मिली
-
राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में गौपुत्र सेना ने 151 दीपक जलाकर खुशियाँ मनाई