मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अभिनव पहल: पंच गौरव कार्यक्रम से जिलों की अनूठी पहचान
बीकानेर (जयपुर टाइम्स)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किए गए ‘पंच गौरव’ कार्यक्रम के तहत राजस्थान के प्रत्येक जिले की अनूठी विरासत, उत्पाद व खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत **प्रत्येक जिले में एक उपज, एक उत्पाद, एक वनस्पति प्रजाति, एक पर्यटन स्थल और एक खेल** को चिन्हित कर संरक्षित व विकसित किया जाएगा।
बीकानेर जिले में मोठ (उपज), रोहिड़ा (वनस्पति प्रजाति), बीकानेरी नमकीन (उत्पाद), करणी माता मंदिर (पर्यटन स्थल) और तीरंदाजी (खेल) को पंच गौरव के रूप में चुना गया है। इस पहल का उद्देश्य **स्थानीय उद्योगों, कृषि, पर्यटन, वनस्पति संरक्षण, खेल और पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देना** है।
राज्य व जिला स्तर पर समिति गठनकर पंच गौरव के प्रचार-प्रसार, विपणन, जीआई टैगिंग, ब्रांड बिल्डिंग और निर्यात में वृद्धि के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। **महिलाओं के स्वयं सहायता समूह, एमएसएमई, डिजिटल मार्केटिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रमों** के जरिए स्थानीय उत्पादों और शिल्पकारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की रणनीति अपनाई जाएगी।
इसके तहत खेल प्रशिक्षण केंद्र, स्टेडियम और हॉस्टल उन्नयन, पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन प्रसंस्करण सुविधाओं का विकास और आधुनिक तकनीक का समावेश किया जाएगा। स्थानीय रोजगार बढ़ाने, पलायन रोकने और जिलों की विशिष्ट पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर उभारनेके लिए यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति