जयपुर टाइम्स
जयपुर (कासं.)। राजस्थान में पिछले आठ दिनों से लगातार कोरोना केसों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। गुरुवार को भी 6658 लोग कोरोना से संक्रमित मिलने के साथ नया रिकॉर्ड बना है। इस बीमारी से आज 33 लोगों की जान चली गई। वहीं राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उधर, चित्तौडग़ढ़ परिवहन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर अरविंद गिरवाल का उदयपुर में कोरोना से निधन हो गया। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 अप्रैल से प्रदेश के सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसे देखते हुए जयपुर मेट्रो ट्रेन के संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है। इससे पहले कल राज्य सरकार ने तमाम स्कूलों को आगामी 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। वहीं धार्मिक स्थलों को भी 16 अप्रैल से बंद करने के लिए कहा है। राज्य की जिलेवार रिपोर्ट देखे तो आज 33 में से 18 जिलों में कोरोना के केस 100 के पार हो गए हैं। इसमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर के अलावा छोटे शहर जालौर, झालावाड़, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर जैसे जिले भी शामिल है। आज सबसे ज्यादा जयपुर में 848 केस मिले। जयपुर के अलावा गुरुवार को जोधपुर में 847, उदयपुर में 711, कोटा में 638 और अलवर में 361 नये केस मिले है। सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए जयपुर में आज से मोती डूंगरी गणेश मंदिर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है।
संक्रमण की दर 15 फीसदी से ऊपर, एक्टिव केस 49 हजार के पार
राजस्थान में आज संक्रमण की दर 15.34त्न रही। राज्य में आज 43,383 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 6658 नमूने पॉजिटिव आए। राज्य में अब चिंता की सबसे बड़ी बात एक्टिव केस बने हुए हैं। यह अब 49,276 तक पहुंच गए हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि रिकवरी रेट बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। 2254 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए है। राज्य में वर्तमान में रिकवरी रेट गिरकर 86.51त्न पर पहुंच गई है।
मेट्रो के संचालन समय में बदलाव
जयपुर में शुक्रवार से मेट्रो ट्रेन के संचालन समय में भी बदलाव किया है। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मानसरोवर और बड़ी चौपड़ स्टेशनों में सुबह 6.20 बजे से पहली ट्रेन चलाने का निर्णय किया है, जबकि आखिरी ट्रेन शाम 5.30 बजे चलेगी। मेट्रो के संचालन में ये बदलाव कल से लागू होने वाले नाइट कर्फ्यू को देखते हुए किया गया है।