कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला का आयोजन

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में आज ग्लोबल टाइगर फ़ाउंडेशन द्वारा वन विभाग के तत्वावधान में “Lesser Cats” के संरक्षण विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में रणथंबौर क्षेत्र में टाइगर के अलावा अन्य छोटी बिल्ली प्रजाति के वन्यजीवों को बचाने के प्रयासों को लेकर चर्चा की गई। ख़ासकर Caracal cat की प्रजाति पर शोध एवं प्लानिंग की बात की गई । कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्थान के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने की । कार्यशाला में यह भी बताया गया कि टाइगर के अलावा पर्यावरण संतुलन के लिए अति आवश्यक अन्य वन्यजीव प्रजातियों के संरक्षण के लिए भी अब भारत एवं राज्य सरकार बजट उपलब्ध करवाएँगी तथा वन क्षेत्रों का बहुआयामी विकास होगा । कार्यशाला में उपस्थित भारत सरकार की हाई लेवल कमेटी ऑन अर्बन प्लानिंग के मुख्य सदस्य केशव वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं आर्थिक विकास को जोड़कर राजस्थान के अलवर और सवाई माधोपुर ज़िलों को “टाइगर टाउन” के रूप में विकसित करने के कदम उठाए जाएँगे । इसके लिए सभी लोग, प्रशासन, पुलिस, विभिन्न संस्थाएँ आदि को साथ मिलकर काम करना होगा । 
दो दिवसीय इस कार्यशाला  में ग्लोबल टाइगर फ़ाउंडेशन, WWF, विभिन्न शोधकर्ता एवं स्वयमसेवी संस्था भाग ले रही हैं ।