पीईईओ, यूसीईईओ, सीआरसी स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Feb 1, 2023 - 16:33
 0
पीईईओ, यूसीईईओ, सीआरसी स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित


सवाई माधोपुर, 1 फरवरी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वाधान में पीईईओ, यूसीईईओ, सीआरसी स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में शक्ति मैरिज गार्डन में हुआ।
जिला कलक्टर ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि सवाई माधोपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी चल रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए समस्त संस्था प्रधान को विद्यालयों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए निर्देश देते हुए शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के संस्था प्रधान को परीक्षा परिणाम पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। उन्होंने संस्था प्रधानों को स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय से विद्यालयों के विकास की योजनाएं बनाकर आगे भिजवाने की बात कहीं ताकि जिले की आगामी वार्षिक कार्ययोजना में लिया जा सकें। जिला नवाचार निधि द्वारा विद्यालयों में अवसंरचनात्मक एवं कौशल विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।
शिविर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग से 8 लेडी सुपरवाईजर एवं पांच ब्लॉकों से 139 पीईईओ/यूसीईईओ सहित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन:- 1 पीआरओ 1 प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।