राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का हुआ समापन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर  का हुआ समापन

कुचामन सिटी। कुचामन सिटी के समीपस्थ विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया में पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक शिविर  संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ जगदीश राय ने की मुख्य अतिथि के रूप में देवीलाल दादरवाल सरपंच खारिया ,विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर सिंह उप सरपंच , उदय सिंह खारिया पूर्व  उपसरपंच एव विधायक प्रतिनिधि ,राजवीर सिंह पूर्व उप सरपंच,जगदीश कुमावत पूर्व सीडीपीओ ,रामलाल कुमावत पूर्व सरपंच,अशोक सेन वार्ड पंच,पूसाराम राजोरिया पंचायत समिति सदस्य, सुरेश दादरवाल महावीर इंटरनेशनल वीर धरा सेविजय कौर बिड़सर पूर्व प्रधानाचार्य, मन्जू पहाडिया,महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी नंदकिशोर बिड़सर पूर्व प्रधानाध्यापक सुभाष पहाडिया,  आदि मौजूद रहे कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का प्रधानाचार्य दिनेशचन्द्र लाडना एवं उपप्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा माल्यार्पण एवं तिलकार्चन द्वारास्वागत किया संस्था प्रधान दिनेशचन्द्र लाडना ने अपने स्वागत उद्बोधन में आए हुए समस्त अतिथियों भामाशाहो का आभार व्यक्त किया तथा सभी ग्राम वासियों से भामाशाह से विद्यालय के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आह्वान किया सीबीईओ जगदीश राय ने सभी विद्यार्थियों से मेहनत करके ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया तथा देवीलाल दादरवाल  सरपंच खारिया ने विद्यालय विकास तथा विद्यार्थियों के हितार्थ हर संभव सहयोग करने की बात कही कार्यक्रम के दौरान शिविर में सजावट प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरतथा जिला स्तर राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं कला उत्सव प्रतियोगिता, रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता और जिमनास्टिक प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों का मेडल और प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र लाडना ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सुचेता, आनंदराम , बिरदाराम, शंकरदास ,सुनीता जैन , सुनील कुमार जोशी, शिवपाल सिंह  शीला कंवर ,रामेश्वरलाल, ज्योति वर्मा, विनोद कुमार , प्रवीण कुमार , पुष्पेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, तारेश कुमावत,रतनलाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ , पीईईओ स्टाफ से प्रधानाध्याक पूर्णाराम गुर्जर, प्रधानाध्यापक विष्णु कुमार सोनी , प्रियंका सोनी , मनुड़ी कनवाडियाआदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आनन्दराम किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथियों और समस्त विद्यार्थियों के लिए चूरमा दाल बाटी के सामूहिक भोज का आयोजन किया गया