राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली (टोंक) को राज्य स्तरीय पुरस्कार

राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली (टोंक) को राज्य स्तरीय पुरस्कार

देवली 22 मार्च , यहां क्षेत्र की चांदली ग्राम पंचायत की उच्च माध्यमिक विद्यालय को श्रेष्ठ विद्यालय के रूप मे चयन कर पुरूस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी  ने बताया की  राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर द्वारा स्टार प्रोजेक्ट के तहत सामुदायिक गतिशीलता एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन  समिति के सदस्यों के क्षमता विकास और उनमे जागरूकता उत्पन्न करने हेतु समग्र शिक्षा,जयपुर  की और से 22 मार्च को शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान राजस्थान सरकार, परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली (टोंक) को राज्य स्तरीय पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र,शील्ड और एक लाख रूपये की नगद राशि से वर्चुअल कार्यक्रम के माद्यम से एसडीएमसी अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी,सचिव रामप्रसाद प्रजापति, एसडीएमसी सदस्य रामकरण प्रजापति,छीतर लाल डागर,सीताराम हरिवंश,राधा देवी सरपंच,शिवपाल धाकड़,अन्तिमा गौत्तम,रतन लाल प्रजापति,रामस्वरूप डागर,गुमान सिंह मीणा,भगत सोंघ मीणा ,भूपेंद्र सिंह राजावत,भंवर लाल वैष्णव,तोलाचंद ठागरिया,रामकरण धाकड़ उपसरपंच,सागर मल जांगिड,दुर्गालाल नागर,रवि हरिवंश आदि से यह सम्मान वर्चुअल ही ग्रहण किया  सम्मानित किया | 
माहेश्वरी  ने बताया की चांदली विद्यालय को जन सहयोग से विविध विकास कार्यो, शैक्षिक नवाचार, सह शैक्षिक गतिविधियों के सफल सञ्चालन हेतु यह पुरस्कार ब्लाक और ज़िला सत्र पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने प्रदान किया | अध्यापक भंवर वैष्णव ने बताया की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों को ब्लॉक स्तरीय एक्सपोज़र विजिट के तहत उनियारा ब्लॉक का भ्रमण , ज़िला स्तरीय विजिट की तहत अजमेर और जोधपुर तथा राज्य स्तरीय विजिट के तहत मध्यप्रदेश के उज्जैन और मंदसौर  जिले की सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का भ्रमण करवाकर के वह के नवचारो के बारे में जानने का अवसर मिला ताकि सदस्य अपने विद्यालय में भी इन नवाचारो को अपना सके | सम्मान से प्राप्त राशि का उपयोग विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास हेतु किया जायेगा