जागरण में माता की महिमा का किया गुणगान, उमड़े श्रदालु

जागरण में माता की महिमा का किया गुणगान, उमड़े श्रदालु

सादुलपुर। सांखू फोर्ट कस्बे के शीतला माता के मंदीर में मूर्ति स्थापना के बाद सोमवार रात जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में नोसरिया के भजन कलाकारों ने  गणेश वंदना के साथ माता स्तुति ओर गुणगान करते हुए ''चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है" "बड़ा सोणा सज़ा तेरा दरबार मात भवानी" "भक्तों की सुन पुकार मा जगदम्बे" आदि भजनों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। भजनों पर जागरण में उमड़े सेंकडो भक्त झूमने व गाने व तालिया बजाने को मजबूर गायकों का खूब उत्साह बढ़या। जागरण में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर माता के दरबार मे लोगो ने खूब दान पुण्य किया। इस अवसर कमेटी के लोगो ने जागरण में व्यवस्था बनाई रखी। इस मौके पर गिरधारी लाल निमीवाल, गुगनराम, अर्जन प्रजापत, देवीप्रसाद, समाज सेवी देवेंद्र दीक्षित, बृजमोहन कारगवाल, संजय फौजी, उम्मेद सिंह तंवर, गोविंद राम, महेंद्र निमीवाल, सुरेन्द्रपाल,रामवतार, तिलोकचंद, डॉ परुषोतम निमीवाल, बनवारीलाल, हनुमान निमीवाल, सुरेश, बालचंद नानवाल, नेमाराम, रामदयाल निमीवाल, राजकुमार, सुभाष चंद कारगवाल, हरचंद कारगवाल, मांगीलाल स्वामी, सुभाष सहित सेंकडो लोग मौजूद रहे।