भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने किया बोर्ड मीटिंग में हंगामा

भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने किया बोर्ड मीटिंग में हंगामा

चौमूँ।  नगरपरिषद चौमूँ की साधारण सभा की बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पार्षदों ने भारी हंगामा किया । जैसे ही मीटिंग शुरू हुई भाजपा पार्षदों ने पूर्व में किए गए विकास कार्यों में जैसे सड़क ,नाली ,तिरंगा लाइट , स्ट्रीट लाइट लाइट सहित अन्य कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सभापति से जवाब माँगा। इससे पहले भी भाजपा पार्षदों ने स्वायत शासन विभाग में शिकायत की थी जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने तत्कालीन अधिशासी अधिकारी,सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया था, इसी तरह पूर्व में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायतें हुई थी इसके बावजूद नगर  परिषद में ख़राब गुणवत्ता की सड़कें बनायी जा रही है वह राजकीय कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है भाजपा पार्षद गजेंद्र यादव ने बताया कि सभापति द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के संबंध में जब चौमूँ  विधायिका शिखा बराला से सवाल किया कि आपकी सहमति से सभापति भ्रष्टाचार कर रहे हैं क्या? अगर नहीं, तो आप द्वारा शिकायतों के आधार पर इसमें नकेल क्यों नहीं कसी गई है! चौमूँ में इस समय सांसद,विधायक व सभापति सहित नगरपरिषद में कांग्रेस का बोर्ड है। आपको इस संबंध में जानता को जवाब देना चाहिए लेकिन सभागार में विधायक शिखा बराला की चुप्पी भी आशंका पैदा करती है । पार्षद राहुल शर्मा ने तिरंगा लाइट का मामला प्रमुखता से उठाया साथ ही संदीप  शर्मा ,बाबूलाल यादव ,बाबूलाल सैनी,मुकेश सिद्ध ,सुनील अग्रवाल, मातादीन अग्रवाल व अनीता कुमावत सहित अन्य पार्षदों ने भी अपनी वार्ड की समस्याओं को लेकर हंगामा किया।