साधु संतों के सानिध्य में चौथे दिन पालवास गौशाला मंदिर में हनुमंत कथा में लगा गोभक्तों का मेला

सीकर। पालवास गोपाल गौशाला के करणी माता मंदिर में चल रही गो हितार्थ हनुमत कथा में आज चौथे दिन राजस्थान के भिन्न-भिन्न जिलों से साधु संतों के सानिध्य में गौ भक्त श्रोताओं का हनुमत कथा सुनने आये हनुमत कथा के चौथे दिन व्यासपीठ से प्रकाश भाई ने हनुमानजी के जीवन की महता बताते हुए कहां आज के वर्तमान युग में हनुमान चालीसा एकमात्र ऐसा महा ग्रंथ है जिसके वाचन और जीवन में उसका अनुसरण करने पर विकट से विकट व्याधि और संकट का नास संभव है। हनुमान चालीसा की 40 पंक्तियों में 40 ही रुद्र हैं जो सारी सृष्टि का संचालन करते हैं और उनमें हनुमान जी 11 वे रूद्र हैं जो हर संकट और जीवन में आई व्याधि का हरण करने वाले हैं इसलिए कलयुग में हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे अजर अमर देव हैं जो मनुष्य योनि सहित संपूर्ण प्राणियों के लिए जीवन वरदान हैं बशर्ते मन कर्म वचन और व्यवहार से परमार्थ के हित से हमारे क्रियाकलाप हो। आज की हनुमंत कथा में राजस्थान के विभिन्न जिलों से कई संत महात्मा, समाज के प्रबुद्धजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हनुमत कथा का लाभ उठाया। उनमें थानागाजी के संत फुल नाथ जी महाराज, टोंक निवाई से भजन सम्राट प्रकाश दास बाबा, जयपुर प्राचीन गणेश मंदिर के संत राजाराम दास जी, भोया से दीनबंधु दास जी महाराज, भागवत दास जी, हरियाणा से सतपाल दास जी महाराज, सेवादास जी महाराज, नवल बाईसा, रघुनंदन दास जी महाराज, रामदास जी महाराज का स्वागत गोपाल गौशाला के महंत चंद्रमा दास महाराज एवं भगवान दास के सानिध्य में गौशाला से जुड़े हनुमान सिंह पालवास, कल्याण सहाय शर्मा, महेंद्र सिंह शेखावत, चिरंजीलाल मटोलिया, अशोक बढ़ाढरा, विक्रम सिंह, सरवन सिंह शेखावत, कैलाशदान कविया ,पुरुषोत्तम शर्मा, गोरधन सिंह ने माल्यार्पण और दुपट्टे शॉल ओढ़ाकर आए हुए संतों का स्वागत सत्कार किया।
हनुमत कथा में आए हुए संतो ने पालवास ग्रामवासियों की तरफ से गौशाला की गौ माताओं को 56 भोग का प्रसाद गायों को खिलाया गया जिसकी सभी साधु-संतों और आए हुए अतिथियों ने सराहना करते हुए गांव वालों को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।
आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, पुष्कर उपाध्याय ,मुरारी लाल जोशी, जिला परिषद सदस्य राधा किशन जांगिड़, नवरंग लाल शर्मा, शंकर भारती, विनोद कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश झीगर, पवन गॉड, लक्ष्मण गोदारा, ज्योति तनवानी, मगन सिंह, अशोक कुमार जीवराजका, अशोक अग्रवाल, जानकी प्रसाद इंदौरिया, महेश कुमार केडिया, हनुमान सहाय गुर्जर, धर्मेंद्र मीणा, गणपत तेतरवाल, रघुनाथ फोगावत, नंदलाल सैनी, ईश्वर सिंह नाथावत, रमाकांत रामसेवका, झाबरमल बुड़बक, बीरबल बिजारनिया, सांवरमल सैनी, गणेश सिंह, गजराज सिंह फौजी, नरपत सिंह, हरदेवाराम छब्बरवाल, लिखमाराम कुमावत आदि ने हनुमत कथा में पहुंचकर गौ सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों सहित बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे। कल हनुमत कथा के समापन पर गायों को गोस्वामनी और श्रोताओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।