1.पांचाल समाज देवली के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुवे।
देवल 18 दिसम्बर, श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा टोंक के जिलाध्यक्ष महेश पांचाल और महासचिव बद्री पांचाल की अध्यक्षता में देवली तहसील पांचाल समाज का कार्यकारिणी चुनाव समाज की उपस्थिति में सर्वसमत्ती से पूर्ण हुवा, जिसमे जिला महासभा ने ओम प्रकाश पांचाल (चाँदली) को जिला महासभा के सदस्य पद पर, तहसील अध्यक्ष पद पर रामलाल पांचाल (दोलतामोड), महामंत्री मुकेश पांचाल (दोलतामोड), कोषाध्यक्ष कुलदीप पांचाल (पनवाड़ मोड़), संरक्षक जुगल किशोर पांचाल (देवली) और महावीर पांचाल (दोलतामोड), संगठन मंत्री नानूराम पांचाल (सिरोही), सह मंत्री मुकेश पांचाल (रामथला), सह कोषाध्यक्ष राजेश पांचाल (चाँदली), उपाध्यक्ष पद पर रमेश पांचाल (दोलतामोड), दामोदर पांचाल (दोलतामोड), कैलाश पांचाल (बड़ला), सलाहकार सुरेंद्र पांचाल (डाबर), मीडिया प्रभारी विनोद पांचाल (नासिरदा), प्रचार-प्रसार मंत्री दीपक पांचाल साथ ही नवयुवक मंडल देवली संयोजक पद पर राजकुमार पांचाल (कासिर) को सर्वसमत्ती से मनोनीत किया गया। इस दौरान शपथ ग्रहण में पूर्व तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद पांचाल, नवयुवक मंडल जिला अध्यक्ष रतन पांचाल, महामंत्री ललित पांचाल, उपाध्यक्ष हिम्मत पांचाल, राजकुमार पांचाल मीडिया प्रभारी लोकेश पांचाल, दिनेश पांचाल एवं अन्य तहसीलों से पधारे अथितियों समेत सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।