जयपुर एयरपोर्ट पर 12 घंटे फंसे 170 पैसेंजर: पायलट ने ड्यूटी टाइम खत्म होने पर छोड़ी फ्लाइट, खाने-पानी तक नहीं मिला

जयपुर एयरपोर्ट पर 12 घंटे फंसे 170 पैसेंजर: पायलट ने ड्यूटी टाइम खत्म होने पर छोड़ी फ्लाइट, खाने-पानी तक नहीं मिला




दिल्ली से अहमदाबाद जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट QP-1146 को खराब मौसम के कारण सोमवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। रात करीब 1:25 बजे फ्लाइट** जयपुर पहुंची, लेकिन इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई।

फ्लाइट में मौजूद 170 से ज्यादा यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे बाद एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में लाया गया, जहां वे लगभग 12 घंटे तक परेशान होते रहे। इस दौरान एयरलाइंस की ओर से कोई वैकल्पिक फ्लाइट या भोजन-पानी की व्यवस्था नहीं की गई। बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भूखे-प्यासे फर्श पर बैठे दिखे।

स्थिति तब और बिगड़ी जब फ्लाइट के पायलट ने ड्यूटी आवर्स पूरा होने पर फ्लाइट छोड़ दी और कोई दूसरा पायलट तत्काल मौजूद नहीं था। यात्रियों में से एक, अनुपम ने बताया कि वे रातभर से एयरपोर्ट पर अटके हैं और एयरलाइंस ने ना तो उड़ान की नई जानकारी दी, ना कोई राहत उपलब्ध कराई।

हालात को लेकर अकासा एयरलाइंस ने खेद जताया और कहा कि फ्लाइट को मौसम के कारण डायवर्ट करना पड़ा था। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि “पायलट की ड्यूटी पूरी हो चुकी थी, इसलिए नियमों के तहत वे सेवा नहीं दे सकते थे। जैसे ही नया पायलट उपलब्ध हुआ, सभी यात्रियों को सुरक्षित अहमदाबाद पहुंचा दिया गया।”

इस घटना ने एयरलाइन सेवाओं में आपात व्यवस्था और यात्री सुविधा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।