20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को तय समय में पूर्ण करें - अतिरिक्त जिला कलेक्टर
सीकर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुमार ने 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों को दिए गए लक्ष्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बैठक में मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड जारी करने एवं कार्य दिवसों के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों तथा एनआरएलएम एवं संस्थागत प्रसव तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में निर्धारित किए गए लक्ष्यों के संबंध में आवश्यक प्रगति हासिल कर लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीपीओ अरविंद सामोर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओपी राहड, डीपीएम राजीविका अर्चना, एसई पीएचईडी चुन्नीलाल भास्कर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।