श्री लक्ष्मी भारती जी महाराज का 23वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से आयोजित, भजनों की गूंज और महाप्रसादी का आयोजन

श्री लक्ष्मी भारती जी महाराज का 23वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से आयोजित, भजनों की गूंज और महाप्रसादी का आयोजन

सिन्दरली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के माहौल में श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी भारती जी महाराज का 23वां वार्षिक महोत्सव एवं महाप्रसादी का आयोजन संतों की सान्निधि में किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कलश यात्रा, हवन व यज्ञ से होगी, वहीं शाम को भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। 24 मई को सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

इस आयोजन में देश के विभिन्न भागों से संतों का आगमन हो रहा है। श्री हुकम भारतीजी (मंडीगढ़), श्री भगवान भारतीजी (बिलिया लाटाड़ा), श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर राम भारतीजी (करनवा), श्री महेंद्रानंद गिरीजी (गादीपति गुड़ा मांगलियान) जैसे संतों की उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई है। भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक महावीर सांखला एंड पार्टी (नागौर) भजनों की सरिता बहाएंगे।

ग्राम पंचायत सिन्दरली एवं आयोजन समिति द्वारा आसपास के 25 गांवों को आमंत्रण भेजा गया है। आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार और पत्रिका वितरण का कार्य बीते कई दिनों से जारी है। श्रद्धालुओं की सेवा हेतु पिछले दो दिनों से लड्डू बनाने का कार्य जारी है, जिसमें दिन-रात हलवाई जुटे हुए हैं।

मेले में राजस्थान ही नहीं, बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र, केरल सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। सभी की श्री लक्ष्मी भारती जी के प्रति गहरी आस्था है, और वे हर वर्ष परिवार सहित इस आयोजन में भाग लेते हैं।

मेला आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में इस महोत्सव को लेकर भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। गांववासी एकजुट होकर मेले की तैयारियों में जुटे हैं ताकि यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल और स्मरणीय बन सके।