राजस्थान की 25 फ्लैगशिप योजनाओं पर अब सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी

राजस्थान की 25 फ्लैगशिप योजनाओं पर अब सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी


जयपुर टाइम्स | जयपुर (कासं.)

राजस्थान सरकार ने जनकल्याण से जुड़ी 25 प्रमुख योजनाओं को फ्लैगशिप घोषित करते हुए इनकी सीधी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा करने का बड़ा फैसला लिया है। इन योजनाओं में ग्रामीण-शहरी विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि व बुनियादी ढांचे से जुड़ी स्कीमें शामिल हैं। अब हर महीने की 7 तारीख तक संबंधित विभागों को अपनी योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट CMO को सौंपनी होगी।

सरकार की मंशा है कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन तक योजनाओं का सीधा लाभ समय पर पहुंच सके। इसके अलावा आयोजना विभाग, जिलों के प्रभारी मंत्री और सचिव भी इन योजनाओं की प्रगति पर नजर रखेंगे और नियमित बैठकें करेंगे।

इन 25 फ्लैगशिप योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, कुसुम योजना, लखपति दीदी, आयुष्मान भारत अवसंरचना मिशन, पीएम विश्वकर्मा योजना जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। 

इस कदम से न केवल योजनाओं की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि सरकार को समय रहते प्रगति और खामियों का फीडबैक भी मिलेगा। सीधी निगरानी से यह सुनिश्चित होगा कि सरकारी नीतियां जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी ढंग से लागू हों और जनता को त्वरित लाभ मिले।