9 करोड़ की लागत से 25 किमी डामर सड़कों का होगा निर्माण

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर 9 गाँव जुड़ेंगे डामर सड़कों से ,जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार 

बाड़मेर /रावतसर

राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से 25 किलोमीटर डामर सड़कों की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी की है ।
विधायक जैन ने बताया कि बाड़मेर के विकास के लिए हम सतत प्रयासरत है बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया है हमारा यह प्रयास है कि गाँवो में आवागमन सुलभ हो इस हेतु हम निरन्तर प्रयास कर रहे है निम्न गाँव डामर सड़क से जुड़ेंगे जो इस प्रकार है - 
1. ग्राम पंचायत आदर्श ढूंढा में राजस्व गॉव हनुमान नगर को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 3 किमी 105 लाख
2. ग्राम पंचायत सरनु चिमनजी मैं राजस्व गांव सरस्वती नगर को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 4 किमी 140 लाख
3. ग्राम पंचायत विशाल आगौर मे राजस्व गांव सुमारगर नगर 2 किमी 70 लाख
4. ग्राम पंचायत विशाल आगौर में राजस्व गांव जैसला धोरा को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 2 किलोमीटर 70 लाख
5. ग्राम पंचायत बालेरा में राजस्व गांव लाखानियो की ढाणी को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 2 किलोमीटर 70 लाख
6. ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर में राजस्व गांव हमीर सिंह नगर को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 4 किलोमीटर 140 लाख
7. ग्राम पंचायत रोहिली में राजस्व गांव आदर्श रोहिली को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 3 किलोमीटर 120 लाख
8. ग्राम पंचायत जूना पतरासर मैं राजस्व गांव चौहान तन सिंह नगर को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 3 किलोमीटर 120 लाख
9. ग्राम पंचायत जसाई राजस्व गांव नई जसाई को डामर सड़क से जोड़ने का कार्य 1.5 किमी किलोमीटर 52.50 लाख