राजस्थान से दिल्ली की 27 ट्रेनें रद्द, जयपुर-डबल डेकर भी 7 दिन बंद; रेलवे को होगा 70 लाख का नुकसान 

राजस्थान से दिल्ली की 27 ट्रेनें रद्द, जयपुर-डबल डेकर भी 7 दिन बंद; रेलवे को होगा 70 लाख का नुकसान 

 

दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर  मेंटेनेंस कार्य  के चलते  20 से 29 जुलाई  के बीच  राजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनों को रद्द  कर दिया गया है। इसके अलावा 22 ट्रेनों के रूट बदले गए  हैं और  8 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द** किया गया है। इससे **जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर** जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

**जयपुर से दिल्ली  के बीच रोज चलने वाली  डबल डेकर ट्रेन भी 7 दिन तक नहीं चलेगी  जिससे प्रतिदिन सफर करने वाले करीब  2 हजार यात्रियों  को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  शशि किरण ने बताया कि डबल डेकर के रद्द रहने से रेलवे को लगभग **70 लाख रुपये के राजस्व** का नुकसान होगा।

दरअसल, दिल्ली मंडल के सराय रोहिल्ला स्टेशन पर  न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल  लगाए जाने के लिए  नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ले लें।