27वें मोहन मंडेला स्मृति कवि सम्मेलन में कवियों की महफिल, लालाराम बैरवा होंगे मुख्य अतिथि 

27वें मोहन मंडेला स्मृति कवि सम्मेलन में कवियों की महफिल, लालाराम बैरवा होंगे मुख्य अतिथि 
27वें मोहन मंडेला स्मृति कवि सम्मेलन में कवियों की महफिल, लालाराम बैरवा होंगे मुख्य अतिथि 

शाहपुरा। साहित्य सृजन कला संगम के तत्वावधान में 30 नवंबर 2024, शनिवार को श्रीराम टाकीज हॉल में 27वें लोक कवि मोहन मंडेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम रात्रि 7:30 बजे शुरू होगा। शाहपुरा बनेड़ा के लोकप्रिय विधायक लालाराम बैरवा मुख्य अतिथि और भीलवाड़ा के सांसद दामोदर प्रसाद अग्रवाल खास मेहमान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति रघुनंदन स्वर्णकार करेंगे।  

सम्मान और कवि सम्मेलन के विशेष आकर्षण
इस वर्ष का लोक कवि मोहन मंडेला स्मृति सम्मान 2024 बारां के राजस्थानी कवि बाबू बंजारा को प्रदान किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. कैलाश मंडेला ने बताया कि कवि सम्मेलन में रमेश शर्मा (चित्तौड़गढ़), राव अजातशत्रु (उदयपुर), पं. सुनील व्यास (मुंबई), लोकेश महाकाली (नाथद्वारा), सपना सोनी (दौसा), सम्पत कबीर (राजनगर) और दिनेश ‘बंटी’ (शाहपुरा) सहित कई प्रतिष्ठित कवि भाग लेंगे।  

आयोजन की तैयारी और निर्देश  
संस्था अध्यक्ष जयदेव जोशी ने श्रोताओं से समय पर पहुंचने और स्थान ग्रहण करने की अपील की है। कार्यक्रम में प्रवेश पास के माध्यम से होगा। श्रीराम टाकीज में होने वाले इस कवि सम्मेलन में जिले और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में श्रोता शामिल होंगे।  

सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार अवसर होगा।