नगरपालिका मण्डावा द्वारा छापामारी कर जब्त की गई 46 किलो पॉलीथीन कैरी बैग 

नगरपालिका मण्डावा द्वारा छापामारी कर जब्त की गई 46 किलो पॉलीथीन कैरी बैग 


मण्डावा ।  
 सीताराम कुमावत, अधिषाषी अधिकारी के निर्देशो की पालना में आज मंगलवार को नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा छापामारी कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से 46 किलोग्राम प्रतिबन्धित पोलिथिन कैरी बैग जप्त की गई। साथ ही आम नागरिकों एवं दुकानदारों को सूचित किया गया कि पोलिथिन कैरी बैग का उपयोग/विक्रय नहीं करें अन्यथा नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 258 के तहत कार्यवाही की जावेगी। छापामारी के दौरान श्री सत्यानारायण शर्मा, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, मुकेश कुमार, सामुदायिक संगठक, आशीष स्वामी, एसएबीएम इंजीनियर, धमेन्द्र डारा, एमआईएस एवं फायरमैन राजपाल सिंह, पूर्णमल सैनी, सुरजीत यादव, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।