All India Vaish Mahasammelan welcomes newly appointed President Consumer Protection Forum Mrs. Kirti Jain

सवाई माधोपुर,
सवाई माधोपुर जिले की नवनियुक्त अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण मंच श्रीमती कीर्ति जैन का अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में स्वागत किया गया जिला महामंत्री राजेश कुमार गोयल पांचोलास वाले ने बताया कि इस अवसर पर वैश्य समाज की पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें माला, एवं दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ।।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जैन एडवोकेट, महामंत्री राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मंत्री माहेश्वरी, वरिष्ठ युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल बंसल महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन गोयल महिला महामंत्री श्रीमती चित्रा जैन उपाध्यक्ष बृजेंद्र विजय सुशील सोगानी मनोज छाबड़ा पिंटू लोहिया राकेश अग्रवाल गिर्राज गोयल आदि उपस्थित थे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्रीमती कीर्ती जैन की नियुक्ति से वैश्य समाज गोरवान्वित है
यह जानकारी जिला महामंत्री राजेश गोयल पांचोलास ने दी