शेखावाटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में 27 मरीजों की एंजियोग्राफी एवं 1560 मरीज हुए लाभान्वित
जयपुर। शेखावाटी हॉस्पिटल विद्याधर नगर जयपुर एवं विप्र सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क एंजियोग्राफी शिविर में 52 मरीजो के पंजीकरण हुए जिनमे से 27 मरीजों की सफल एंजियोग्राफी की गई। शेखावाटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सर्वेश जोशी एवं कार्यकारी निदेशक डॉ एस पी यादव ने बताया कि तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1560 मरीजों ने निःशुल्क ई.सी.जी., ब्लड शुगर, बी.पी., लिपिड प्रोफाइल, बी. एम. डी., 2D ECHO स्क्रीनिंग जाँच जाँच करवाई। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी एवं पी सी सी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा उद्घाटित इस कार्यक्रम में शिशु रोग व शिशु शल्य चिकित्सा विभाग से डॉ सर्वेश जोशी , प्रसूति एवं स्त्री रोग व निःसंतानता रोग विभाग से डॉ. रेनू जैन एवं सरोज बेनीवाल , हृदय रोग विभाग के डॉ. नितेश पंसारी , मूत्र, पथरी एवं गुर्दा रोग विभाग से डॉ ए एस शेखावात , एडवांस ऑर्थो ट्रोमा एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट सेन्टर के डॉ. अश्वनी बगडिया , आपातकालीन गहन चिकित्सा ईकाई जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. मोहित चतुर्वेदी
, कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग के डॉ. नकुल सोमानी ने परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर विप्र सेना प्रमुख , सुनील तिवारी अशोक शाह , निर्मल गुप्ता , एडमिन सावित्री चौधरी , नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र शर्मा , गोपाल सिंह राजावत , लक्ष्मण यादव, संतोष सैनी , मंजू , विनोद , राजवीर गुर्जर एवं अजय कुमार जांगिड़ उपस्थित रहे।