एक बाइक सहित तीन संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
नागौर जिले में तीनों पर अनेकों मामले है दर्ज
बीदासर- सांडवा पुलिस ने गुरुवार देर शाम को गांव ज्याक के ग्रामीणों की सजगता से मोटरसाइकिल पर घूम रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर सांडवा पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को शांतिभंग की कार्रवाई में गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो अपना नाम उगमाराम जाती बावरी उम्र 35 वर्ष निवासी गोटन, मुकेश जाती बावरी उम्र 34 वर्ष, राजेंद्र जाती बावरी निवासी रेण पुलिस थाना बताया और रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिस पर कड़ी पूछताछ की गई तो मुकेश द्वारा अजमेर से पुष्कर रोड़ शराब ठेके के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी करना व एक दूसरी मोटरसाइकिल एक मई को बीकानेर जिले के गांव जसरासर से चोरी रास्ते भटककर यहाँ आना बताया, थानाधिकारी ने बताया कि मुकेश द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया और मुकेश पर 8 मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज है। दूसरे मुल्जिम उगमाराम पर खुले में पड़े समान, बैटरी, सोलर ऊर्जा प्लेट, बैटरी सुने मकानों में चोरी 28 प्रकरण सहित 31 मामले दर्ज है। तीसरा मुल्जिम राजेंद्र गोटन पुलिस थाने में एचएस व इसके विरुद्ध लूट मारपीट के 3 मामले दर्ज है।