विराटनगर क्षेत्र से महाखेल कबड्डी में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता

विराटनगर क्षेत्र से महाखेल कबड्डी में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता

विराटनगर। जयपुर महाखेल कबड्डी आयोजन के समापन पर चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित समारोह में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता पवन शर्मा जवानपुरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शामिल हुए। समापन समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आज का भारत युवाओं का भारत है युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है आज खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाती है पिछली सरकार से वर्तमान सरकार का खेल बजट 3 गुना से भी ज्यादा अधिक बढ़ाया गया है इसी कारण आज युवा खेल क्षेत्र में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, भाजपा प्रत्याशी महेंद्र यादव, पूर्व मंत्री देवी सिंह शेखावत, सहित अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाएं समापन समारोह में शामिल हुई। इस मौके पर विराटनगर क्षेत्र से गणपत लाल शर्मा, विक्रम सिंह शेखावत, बिशन सिंह तंवर, भवानी सिंह राठौड़, किशन सिंह शेखावत, पारस जैन, प्रकाश सोनी,सौरभ जेवरिया, विनोद कुमार, विकास कुमार, मालीराम जेवरिया, धर्मपाल, आनन्द योगी,वीर सिंह शेखावत, रामेश्वर गुर्जर, नारायण बुनकर, कालूलाल बुनकर, मनीष शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।