सीएचओ का 15 दिवसीय आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण शुरू
अलवर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अलवर की और से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की 15 दिवसीय आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 जनवरी को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. महेश बैरवा की अध्यक्षता में होटल स्वरूप विलास मोती डूंगरी अलवर में सुबह 10.00 बजे से शुरू किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) से कहा कि. अपने दायित्वों का ध्यान में रखते हुये व जनता के प्रति कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाते हुये कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यह हो कि हैल्थ वेलनेस सेंटर आने वाले आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ पहुंचें। साथ ही विभाग की योजनाओं को आमजन तक जानकारी पहुंचाने का कार्य पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. महेश बैरवा ने बताया कि 12 जनवरी से शुरू किये गये 40 दिवसीय "टोबैको फी अलवर" अभियान की आमजन तक जानकारी पहुंचे तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने कोटपा एक्ट की धाराओं के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में हमें तम्बाकू का सेवन नहीं करना है तो चिकित्सा संस्थान पर आने वाले आमजन को तम्बाकू के होने वाले दुष्परिणामों में बारे में जागरूक करेंगे तथा इस अवसर "टोबैको फ्री अलवर" अभियान की शपथ भी दिलवाई गई।