मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ब्रिटिश उप उच्चायुक्त से मुलाकात, 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' में ब्रिटिश निवेशकों की सहभागिता पर चर्चा
जयपुर, 20 सितंबर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में गुजरात-राजस्थान के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त स्टीव हिकलिंग ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान आगामी 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' में ब्रिटिश निवेशकों की सहभागिता पर व्यापक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान की आर्थिक प्रगति, निवेश के अवसरों और प्रदेश की निवेश अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने विशेष रूप से प्रदेश की सौर ऊर्जा क्षमता, पर्यटन, कृषि और उद्योगों में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया। शर्मा ने ब्रिटिश निवेशकों को राजस्थान के विकास में सहभागी बनने का निमंत्रण दिया और राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने के लिए निवेश की आवश्यकता पर बल दिया। हिकलिंग ने मुख्यमंत्री को राजस्थान की सौर ऊर्जा क्षमता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और कहा कि ब्रिटेन और राजस्थान के बीच आर्थिक संबंध और सुदृढ़ होंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ब्रिटिश निवेशक राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए उत्सुक हैं और इस समिट में उनकी सक्रिय सहभागिता रहेगी।
बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने हिकलिंग को ‘राइजिंग राजस्थान किट’ भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।