प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ा अपराध: बीएल भाटी
सुजानगढ़ (नि.सं.)। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन एडीएम कार्यालय में राज्यपाल के नाम सौंपकर बालोतरा के प्रकरण में पीड़िता के परिजनों को मुआवजा दिये जाने, परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने, एक वारिश को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है। इस अवसर पर बीएल भाटी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, वो काफी चिंता का विषय है। सरकार को ये अपराध रोकने चाहिए।
इसी प्रकार एक अन्य ज्ञापन राष्ट्रीय भांतु सांसी समाज विकास संघ के युवा प्रदेशाध्यक्ष महेश सांसी द्वारा भी दिया गया है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की गई है। दोनों ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता गंगाधर लाखन, पार्षद हरीओम खोड़, पार्षद दीनदयाल पारीक, अरविंद विश्वेंद्रा, नरेंद्र गुर्जर, रतनलाल, राहुल सामरिया, दलीप, लक्ष्मीकांत मिश्रा, रामस्वरूप सहित अनेक लोग मौजूद रहे।